खगड़िया,28 जुलाई , रविकान्त चौरसिया की रिपोर्ट

खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा संजोये विकास की किरण से खगड़िया विधान सभा क्षेत्र को चकाचौंध करने की हसीन तमन्नायी रथ मुकम्मल लक्ष्य की ओर निरंतर गतिशील है।फलस्वरूप बतौर विधायक पूनम देवी यादव ने आज आठ करोड़,सोलह लाख,तीस हजार,एक सौ एक्कतीस रूपये की लागत से अपने खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ग्यारह सड़कें निर्माण कराने को लेकर विभागीय स्वीकृति दिलाने में सफलता हासिल की है।
जिन ग्यारह सड़कों की स्वीकृति मिली है उन सबकी लम्बाई करीब 23 किलोमीटर 140 मीटर है।

इधर खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने बताया कि 1 करोड़ 35 लाख 2 सौ 76 रूपये की प्राक्किलत राशि से खगड़िया पीडब्लूडी पथ त्रिभुवन टोला से सौरायडीह ढ़ाला तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई गई है। इसकी लंबाई 3.850 किमी है। जबकि, 1 करोड़ 3 लाख 43 हजार 75 रूपये की लागत से खगड़िया-सोनमनकी पीडब्लूडी पथ से सबलपुर तक सड़क निर्माण कार्य। इस सड़क की लंबाई 2.900 किमी होगी। 1 करोड़,28 लाख 7 हजार 3 सौ 5 रूपये की लागत से पीडब्लूडी पथ होमगार्ड ऑफिस से आरईओ रोड माड़र तक सड़क निर्माण कार्य। इस सड़क की लंबाई 2 किलोमीटर है। इसी प्रकार 1 करोड़ 31 लाख 7 हजार 4 सौ 96 रूपये की लागत से खगड़िया प्रखंड अन्तर्गत भदास से धुसमुरी विशनपुर (पार्ट-1) तक सड़क निर्माण कार्य। लंबाई 4.100 किलोमीटर। वहीं 49 लाख 2 सौ 88 रूपये की लागत से खगड़िया प्रखंड अन्तर्गत गौड़ाशक्ति रोड स्थित घनश्याम झा के घर से चतरा रेलवे रिटायर्ड बांध (काली स्थान) तक सड़क निर्माण कार्य। लंबाई 2.100 किमी। 81 लाख 8 हजार 5 सौ 85 रूपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 31 बजरंगवली स्थान चुकती गांव से मानसी आरईओ पथ की मरम्मती कार्य। लंबाई 2.230 किमी। 1 करोड़ 29 लाख 6 सौ 32 रूपये की लागत से खगड़िया-बखरी पीडब्लूडी रोड होते हुए कुतुबपुर से शेखपुरा गांव होते हुए भदास पंचवटी चौक तक सड़क निर्माण कार्य। लंबाई 2.750 किमी। 47 लाख 1 सौ 7 रूपये की लागत से खगड़िया पीडब्लूडी रोड से आरईओ सड़क तक सड़क का निर्माण कार्य,लंबाई 0.800 मीटर। इसी प्रकार 39 लाख 17 रूपये की लागत से खगड़िया प्रखंड अन्तर्गत भदास से धुसमुरी विशनपुर (पार्ट-2) तक सड़क निर्माण कार्य, लंबाई 0.700 मीटर।20 लाख 3 सौ 43 रूपये की लागत से खगड़िया प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 31 से दुर्गापुर पासवान टोला तक सड़क निर्माण कार्य, लंबाई 0.510 मीटर। इसी प्रकार 44 लाख 7 सौ 7 रूपये की प्राक्कलित राशि से आरईओ चुकती मानसी रोड से स्व0 जगदेव यादव घर होते हुए वासुदेव बाबू घर से वाटरवेज बांध तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई गई है। इस सड़क की लंबाई 1.200 किमी होगी।

विधायक श्रीमती यादव ने बताया कि खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य कराया जा रहा है । कोई भी पंचायत या गांव विकास से उपेक्षित नहीं रहेगा। श्रीमती यादव ने कहा कि जनहित में 11 सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई गई है। ताकि, किसी भी पंचायत या गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा में परेशानी नहीं हो। उन्होंने खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि बिना भेदभाव के सभी पंचायतों व गावों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।विगत दिन हमने पांच और सड़कें की स्वीकृति दिलवाई।

रहीमपुर मध्य पंचायतके राजस्व ग्राम दुर्गापुर सहित अन्य जगहों के सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने पर राकेश पासवान शास्त्री,डाक्टर जनार्दन प्रसाद,श्रवण ठाकुर,समीर सिंह,प्रभाकर सिंह,मनीष कुमार,मदन वर्मा,ईं0क्याम उद्दीन,मो0वासित अली,अमित कुमार प्रिंस,प्रमोद महंथ,नन्द पहलवान,राजाराम यादव आदि क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति हर्ष व्यक्त करते हुए सदर विधायक पूनम देवी यादव को साधुवाद दिया। updated by gaurav gupta

loading...