बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला एवं जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई एवं आकांक्षी जिला के तहत विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों का बिंदुवार प्रगति की स्थिति की समीक्षा की गई है और समीक्षा के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सभी प्रखंडों के में चिल्ड्रन पार्क एवं ओपन जिम का निर्माण कार्य की समीक्षा की गई और कार्यपालक अभियंता,लघु सिंचाई विभाग द्वारा अबतक प्राक्लन नहीं दिए जाने के कारण उनका वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है समीक्षा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, स्मार्ट क्लासेस,स्किल डेवलपमेंट सेंटर, छात्रावास,छकरबंधा में सामुदायिक भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई है जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना की समीक्षा भारत सरकार में उच्च स्तर पर की जाती है समय-समय पर यू०सी मांगा जाता है, इसलिए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं जल शक्ति अभियान के तहत वैसे पदाधिकारी जिन्होंने वृक्षारोपण के लिए अपने कार्यालय परिसर की सूची नहीं दी हैं और उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि तीन प्रखंड डुमरिया,इमामगंज एवं मानपुर द्वारा कराए गए कार्य का शत-प्रतिशत ऑनलाइन अपलोड कराया जाएगा और नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त सावन कुमार को अपने नगर निगम क्षेत्र के पार्क एवं सरोवर का जीर्णोद्धार करा देने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी को आदेश जारी किया गया है की उनके क्षेत्र की जितने भी अतिक्रमित तालाब हैं उन्हें शीघ्र ही अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया गया है जल शक्ति अभियान के तहत जहां भी कार्य किए जा रहे हैं वहां इसका बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है जो भी चेकडैम तालाब,सोक पीट,रूफटॉप हार्वेस्टर बनाया जा रहा है वह ऐसा बनाया जाए जो मॉडल हो।इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,सिविल सर्जन,नगर आयुक्त,नगर निगम, गया उप निदेशक,जनसंपर्क एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...