मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार)  : बीएनएम यूनिवर्सिटी लालू नगर मधेपुरा की अंगीभूत इकाई टी. पी. कॉलेज मधेपुरा में प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव के समक्ष अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपना योगदान समर्पित किया।

इस अवसर पर टी. पी. कॉलेज कर प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे यहाँ इतिहास विषय में पद खाली था। टीपी कॉलेज का सौभाग्य है कि टीपी कॉलेज (बीएनएमयू) से पढ़ी लिखी छात्रा, आज हमारे महाविद्यालय में योगदान दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब इतिहास विषय की पढ़ाई और भी सुचारू रूप से चलेगी। यहाँ के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा अवसर होगा। उन्होंने योगदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वर्ण मणि का सभी शिक्षकों से परिचय कराया।
मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अस्सिस्टेंट प्रोफेसर स्वर्ण मणि को ढेर सारी बधाई दी
इस अवसर पर पर जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, नरेश यादव, इतिहास विभाग के एचओडी गजेन्द्र यादव, राजनीति विज्ञान के एचओडी सह सिंडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, अपूर्व कुमार मल्लिक, राजनीति विज्ञान विभाग के रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, शिक्षक सुशांत कुमार उर्फ बमबम यादव, खुशबू शुक्ला, प्रकृति कुमारी, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ वीणा कुमारी, डॉ रोहणी कुमारी, डॉ मुमताज आलम, डॉ उपेन्द्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार, हिमांशु राज, सुनील, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। updated by gaurav gupta

loading...