जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति, सीएमआर,सहकारिता एवं राज्य खाद्य निगम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पी.एम.जी.के. ए. वाई तथा एन.एफ.एस.ए के अंतर्गत माह जून में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) तथा पी.एच.एच हेतु आवंटन के अनुरूप

एन.एफ.एस.ए तथा पी.एम.जी.के. ए. वाई के अंतर्गत 98% उठाव हो चुका है। जिसमें सभी प्रखंडों में लगभग 88% वितरण पूर्ण हो चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोकसेवा अधिकारों से संबंधित लंबित मामलों एवं राशन कार्ड निर्गत करने में त्वरित रूप से नियमानुसार कार्रवाई कर निष्पादित करने हेतु निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि पीडीएस दुकानों के नये अथवा अनुकंपा के अनुज्ञप्ति से संबंधित लंबित मामलों को नियमानुसार उपस्थापित करें तथा विभागीय निदेशों के आलोक में पात्रता मापदंडों के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निष्पादित करें। इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि छापेमारी और निरीक्षण को जारी रखेंगे तथा भंडार सत्यापन सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 89 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल कुल 93 समितियों द्वारा 99902.71 एम0टी0 धान की क्रय की गई थी, जिसके विरूद्व समतुल्य सी0एम0आर0 (धान के विरूद्व चावल) 66934.81 एम0टी0 होता है, जिसमें 64780.40 एम0टी0 सी0एम0आर0 राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद को उपलब्ध कराया गया है जो लक्ष्य का 96.78 प्रतिशत है। 93 समितियों में से 26 समितियों द्वारा अब तक शत प्रतिशत सी0एम0आर0 की आपूर्ति कर दी गई है, जबकि 38 समितियों में फ्रैक्शन अवशेष है। अन्य 29 समितियों द्वारा मात्र 1 से 3 लाॅट तक सी0एम0आर0 आपूर्ति अवशेष है। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों केा निदेश दिया गया कि निर्धारित तिथि 15 जुलाई 2022 तक शत-प्रतिशत सी0एम0आर0 आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद, सभी प्रखण्डों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, एवं सभी एम0ओ0 उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...