जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया।

बैठक में जहानाबाद में बहने वाली वाली वैसी नदियां जो गंगा नदी की सहायक नदी हैं या अपना पानी गंगा में प्रवाह करती हैं उनके पास बसे ग्रामों/आबादियों का सर्वे कर चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र में बहने वाले चार मुख्य नालें यथा निजामुद्दीपुर,अलगाना, देवरिया एवं दक्षिणी दौलतपुर जहां से अनुपचारित गंदा पानी सीधे नदी में गिरता है की सूची समिति को उपलब्ध कराया जाएगा। उनके सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को भेजने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता बाढ़ निस्तारण प्रमंडल एकंगरसराय को डिसिल्टेशन हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के अंतर्गत संगम घाट जहानाबाद का प्रस्ताव जिला गंगा सुरक्षा समिति के माध्यम से नमामि गंगे को समर्पित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सरकारी भवनों, विद्यालयों तथा चापाकल के निकट रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु बने संरचनाओं का मरम्मती करने का निर्णय लिया गया।

वन विभाग से नगर क्षेत्र में महत्वपूर्ण जगहों पर वृक्षारोपण कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिला युवा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से नदियों में कचड़ा नहीं फेंकने से संबंधित जानकारी का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं नेहरू युवा केंद्र को आवश्यक समन्वय स्थापित कर श्रमदान के अंतर्गत एक घाट की साफ सफाई अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को प्रभावी रूप से लागू कराना सुनिश्चित करेंगे एवं नदी के आसपास शौच करने वालों तथा गंदगी फैलाने वालों का अनुश्रवण करते हुए रोको टोको अभियान के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी गया, उप विकास आयुक्त श्री पारितोष कुमार, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन श्री पंकज कुमार घोष, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, श्री शंभूनाथ झा सहायक पर्यावरण अभियंता बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पटना, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, डॉ० विनोद कुमार राय सहायक प्रोफेसर एसएस कॉलेज, श्री प्रवीण दीपक सहायक प्रोफेसर एसएस कॉलेज एवं श्री कैलाश पौद्दार अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स, जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र, श्री अमित कुमार निर्वाचन आइकॉन जहानाबाद उपस्थित थें।

updated by gaurav gupta 

loading...