सरसी/पूणियां(संवाददाता प्रफुल्ल सिंह) – बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सरसी थाना परिसर में बुधवार संध्या आगामी पर्व रामनवमी के शांतिपूर्ण समापन को लेकर बैठक की गई। बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि हिंदू धर्मावलंबियों का पर्व रामनवमी पूर्ण आस्था एवं विश्वास के साथ शांतिपूर्वक मनाएं तथा किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद ना फैलाएं। इसे लेकर उन्होंने कुछ निर्देश भी जारी करते हुए बताया कि धार्मिक जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा तथा कोई व्यक्ति शराब के नशे में पकड़ा गया तो उस पर न्यायसम्मत कार्रवाई होगी। पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर उन्होंने बैठक में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपील की। थाना परिसर में आयोजित बैठक में पीएसआई रंजीत कुमार, समाजसेवी राज किशोर सिंह, महादेवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पीयूष कुमार उर्फ लड्डू साह, सरपंच प्रतिनिधि विपिन कुमार साह, पारसमनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोoकुतुबुद्दीन मझुआ प्रेमराज पंचायत मुखिया अजय चौहान, जियनगंज पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, समाजसेवी मंगल सिंह वार्ड सदस्य प्रकाश रजक इत्यादि मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...