दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) –केंद्रीय राज्य मंत्री के बयान की कठोर भर्त्तष्णा करते हुए मिथिलावासी इसके प्रतिवाद में जोरदार आंदोलन करेंगे।रेल का चक्का जाम करेंगे और लोकसभा का घेराव करेंगे। बुधवार को

डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू की अध्यक्षता में उत्सव भवन दरभंगा के सभागार में आयोजित आवश्यक बैठक में यह निर्णय लिया गया। माननीय संसद डॉ गोपालजी ठाकुर के प्रश्नों के जबाब में भारत सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री के जवाब की निंदा करते हुए लोगों ने कहा कि संविधान सम्मत भाषा मैथिली को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा उपभाषा कहना न केवल संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है अपितु इस भाषा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित संकीर्ण मानसिकता का परिचायक भी है। वक्ताओं ने कहा कि मैथिली भारत सरकार की सर्वोच्च साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी द्वारा 1965 से सम्मानित है और प्रत्येक वर्ष इस भाषा के साहित्यकारों का सम्मान केंद्र सरकार द्वारा होता रहा है। बैठक में डॉ उदय शंकर मिश्र,

डॉ विनय कुमार झा, पंडित कमलाकांत झा, प्रो जीव कांत मिश्र, प्रो विजय कांत झा, प्रो चन्द्र शेखर झा बूढ़ा भाई, विनोद कुमार झा, दुर्गानंद झा, महानंद ठाकुर आदि उपस्थित हुए।

updated by gaurav gupta 

loading...