दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – एनसीसी के एक्स कैडेटों के द्वारा “सेना दिवस “वर्चुअल माध्यम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता बीएमए कॉलेज बहेरी के सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पराक्रम अनुशासन और साहस की अप्रतिम मिसाल है, विश्व की श्रेष्ठ और सबसे पेशेवर चुनाव में शामिल भारतीय सेना के शूरवीर शौर्य और त्याग के प्रतिबिंब हैं। करुणा और संवेदना के वाहक हैं। मुख्य वक्ता शह अतिथि के रूप में सीएम साइंस कॉलेज के पूर्व एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर विकास कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय सेना मां भारती की सीमाओं की सशक्त प्रहरी है साथ ही देश के किसी भी हिस्से में आई आपदा से निपटने के लिए भी सदैव तत्पर रहती है और उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित हमारी सेना ने देश को हमेशा गौरव के क्षण दिए हैं अंडर ऑफिसर मुकेश कुमार यादव ने कहा कि हमें गर्व है अपने भारतीय सेना पर जो सदा देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं ।इस कार्यक्रम में दर्जनों कैडेटों ने भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया नेहा कुमारी ,गुड़िया कुमारी ,श्याम कुमार ,उगन कुमार झा ,दीपक कुमार, फूल कुमारी ,श्वेता कुमारी, प्रिंस कुमार पासवान ,श्री राम साहू, मघु कुमारी ,एसजीटी मदन मोहन कुमार इत्यादि कैडेटों ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए धन्यवाद ज्ञापन एसजीटी रागिनी कुमारी ने किया।

 

updated by gaurav gupta 

loading...