गढ़वा(झारखंड) : जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता- कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- जोहन टुड्डू ने की। वहीं मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को जेंडर रेशियो बढ़ाने का निर्देश देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कांडी प्रखंड में अधिक से अधिक महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाए। उन्होंने उक्त प्रखंड में कार्यरत सभी 69 बीएलओ से कहा कि 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला व पुरुष का लिंगानुपात में काफी अंतर है। इस लिए सभी बीएलओ घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में शामिल करने का कार्य करें। सभी बीएलओ अपने कार्य क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को जोड़ें। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें, जिससे कि जेंडर रैशियो मेनटेन हो सके। बैठक में- जीपीएस- सुनील कुमार गुप्ता, बीएलओ- करंजु पाल, राजेश दुबे, हेमेंद्र राम, बसंत पाण्डेय, देवेंद्र कुमार चौबे, वरुण शर्मा, उज्ज्वल पाण्डेय, उमेश प्रसाद सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।संवाददाता- विवेक चौबेupdated by gaurav gupta 

loading...