मुरलीगंज(मधेपुरा) : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वृद्धजन और दिव्यांग मतदाता के समुचित सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ब्लाॅक के सभागार में बुधवार को बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण। बीडीओ अनिल कुमार के अध्यक्षता में प्रशिक्षण आयोजित की गई। आयोजित प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को बताया गया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट के बारे में समझाने, उनसे सहमति लेने के लिए प्रपत्र 12 ‘घ’ उपलब्ध कराया गया है। साथ हीं मतदान के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड क्षेत्र में जो भी 80 वर्ष से अधिक आयु वाले और दिव्यांग मतदाता है वे मतदान केंद्र तक पहुंचे इसके लिए पोस्टल वैलेट के संबंध में समझाने पर बल दिया गया है। इस मौके पर दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे। रिपोर्ट – संजीव कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...