बनमनखी(पूर्णियां) – विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल एवं श्री हनुमान मंदिर गढ़ समिति की बैठक की श्री हनुमान मंदिर विहिप परिसर गढ़ में हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप-बजरंग दल के अध्यक्ष सह श्री हनुमान मंदिर गढ़ समिति के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की बैठक की शुरुआत रामदरबार के चित्र पर पुष्पांजलि दीप प्रज्वलित कर तीन बार ओम एवं विजय महामंत्र तैरह बार जय श्री राम जय जय राम के साथ शुरूआत की गई। बैठक में विहिप-बजरंग के जिला अध्यक्ष पवन पौद्दार जी के द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के निर्देशानुसार खंड उपखंड पर संगठन विस्तार एवं राष्ट्र रक्षा यज्ञ तय की गई है। विहिप-बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा की 13 अक्टूबर मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर विहिप परिसर गढ़ बनमनखी में *राष्ट्र रक्षा यज्ञ* की जायेगीी। राष्ट्र रक्षा यज्ञ में हवन एवं सभी कार्यकर्ता ग्यारह बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगें ा यज्ञ में सभी खंड के कार्यकर्ता शामिल होगें ा संगठन का विस्तार खंड उपखंड तक किया जायेगा। श्री हनुमान मंदिर* विहिप परिसर गढ़ के विकास हेतु सर्व प्रथम मंदिर परिसर का 18225 वर्गफीट का टीला का पक्का घेरा एवं सात एकड़ परिसर का पीलड़ युक्त तार घेरा के उपरांत पूरे विहिप परिसर के आम बगीचा का सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया ा इस अवसर पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, सह मंत्री नवीन कुमार, बजरंग दल के प्रखंड मिलन केन्द्र प्रमुख मोनू सिंह, गौ रक्षा प्रमुख राधेश्याम कुमार,उज्जवल कुमार, घनश्याम रजक, नितेश कुमार , बिटटू कुमार आदि। updated by gaurav gupta 

loading...