जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जानकीनगर विस्तार केन्द्र द्वारा ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट में प्लस टू की पढ़ाई प्रारंभ करने, छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं शैक्षणिक अराजकता दूर करने की मांग को लेकर ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व करते हुए नगर मंत्री तुलाकान्त मेहता ने कहा कि ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट को प्लस टू का दर्जा वर्ष 2010 में ही मिल चुका है, लेकिन 10 वर्ष बाद भी प्लस टू की पढ़ाई प्रारंभ नही हुआ है। प्लस टू भवन एवं कल्याण छात्रावास वर्षों से अधुरा अधूरा है। क्रीड़ा मैदान की घेराबंदी नही किया गया है। विद्यालय की दुर्दशा पर विद्यार्थी परिषद चुप बैठने वाला नही है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परिणाम को गलत तरीके से रद्द करने पर पुनर्विचार करते हुए पुनः प्रकाशित करने का आदेश दिया जाय, गैर जिम्मेदारना, दोषपूर्ण कार्यशैली, संवेदनहीन, अयोग्य, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को अविलंब हटाया जाय, आर्थिक तंगी को देखते हुए छात्रों के मकान किराया (रूम रेंट) एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं का लंबित 25000 रूपया का भुगतान शीघ्र किया जाय, निजी शिक्षण संस्थानों का शिक्षण शुल्क तत्काल माँफ करने की आदेश दी जाय। साथ ही शिक्षण संस्थाओं के क्षतिपूर्ति का भुगतान सरकार स्वयं करे, एनआईओएस की तरह बीएड एवं सीटीईटी के पास छात्रों को शिक्षक नियोजन में सम्मिलित किया जाय, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न शैक्षणिक अराजकता को दूर करने एवं विश्वविद्यालयों स्थाई कुलपतियों की बहाली कराया जाय विषय को लेकर विद्यार्थी परिषद का ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट परिसर में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए धरना- प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद, नगर उपाध्यक्ष असीम मुखर्जी, किशोर दास, दुर्गानन्द झा, यशोधर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...