जानकीनगर (पूर्णिया): रामनगर फरसाही पंचायत स्थित ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट क्रीड़ा मैदान में गुरूवार को सामाजिक संगठन सेवा युथ फाउंडेशन के द्वारा सफाई किया गया। नेतृत्व कर रहे एसवाईएफ के संस्थापक दुर्गानन्द झा ने बताया कि वैश्विक संकट कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस के अनुपालन हेतु प्रशासन द्वारा जानकीनगर हाट को ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट के क्रीड़ा मैदान में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया था। मैदान में काफी कूड़ा कचड़ा फैल गया था, जिससे खिलाड़ियों, फिजिकल तैयारी करने वाले एवं सुबह का सैर करने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इससे एक दिन पूर्व एसवाईएफ ने जानकीनगर थाना को ज्ञापन समर्पित कर हाट को मूल जगह स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया, हमारी मांग को स्वीकार कर लिया गया है। सदस्यों ने तय किया मैदान की साफ सफाई किया जाय तो आज सुबह दर्जनों सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।
इस मौके पर सचिव यशोधर्मा, दुर्गानन्द सिंह, ऋषिकेश साह, प्रदीप मंडल, नैतिक नीतिश, अमित अंकोला सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...