बनमनखी (पूर्णिया )- प्रखंड अन्तर्गत धरहारा चकला भुनाई वार्ड नo 2 स्थित स्वामी विवेकानन्द इन्सटिच्युट मोहनियाॅ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पुजा के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानन्द इन्सटिच्युट के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामाजिक अभिनय *जैसै को तैसा -कलयुगी पुत्र ऐसा* का मंचन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य डॉo कृष्णा कुमारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार, रंजीत गुप्ता, शिवशंकर तिवारी, गोबिन्द झा, गणेश पासवान ,अखिलेश कुमार, चंदन कुमार, मोनु सिंह, मिट्ठन यादव, अरविंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर रंगमंच का उद्घाटन किया गया, राजेश कुमार ने सुन्दर शब्दों में मंच संचालन का काम किया, स्वामी विवेकानन्द इन्सटिच्युट के संचालक नितेश कुमार कहा कि यह प्रोग्राम में सबसे बड़ा योगदान गणेश पासवान, शिक्षक राजेश कुमार, जाॅनी कुमार, भारतेन्दु कुमार , अखिलेश कुमार सहित मोहनियाॅ ग्राम के समस्त ग्रामीण एवं इंस्टीच्युट के नन्हें मुन्हे बच्चों का रहा ।. updated by gaurav gupta

loading...