मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) :3 फरवरी से आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा को की तैयारी को लेकर जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला ने झल्लू बाबू सभागार में जिले भर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त एवं छात्रों के मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को उचित दिशा निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि समय की पाबंदी को सख्ती से लागू कराएं और किसी भी हाल में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि आगामी 3 फरवरी से आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो एवं उनके मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित के लिए संबंधित सभी कर्मियों अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है जिले के दोनों अनुमंडल मिलाकर कुल 35 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 29000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। updated by gaurav gupta

loading...