सरसी(पूर्णिया) – सरसी थाना अंतर्गत घटित छिनतई कांड का किया गया सफल उद्भेदन,पल्सर मोटरसाइकिल के साथ दो लुटेरा गिरफ्तार ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-
1. रिंटू यादव पिता- सुभानंद यादव साकिन- दुर्गा स्थान पूरब टोला थाना-सरसी
2. मिपले। मिथलेश कुमार सिंह पिता- मुरलीधर सिंह साकिन- बोसी बसैठी जिला -अररिया।
बरामदगी:-
1.घटना में लूटी गई स्कूटी नंबर-BR10AC 5569
2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलBR 11AL 7746
प्राथमिकी:-
सरसी थाना कांड संख्या- 127/19 दिनांक -06.08.19 धारा -356/379 भा0 द0 वि0l
घटना की संक्षिप्त विवरणी :-
घटना के वादी भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड नामक शाखा बनमनखी में संगम मैनेजर पद पर कार्य करते एवं दिनांक 6.8. 2019 को दिन में पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे कि सरसी ठाकुरबाड़ी के पास सामने से आ रही किसी अन्य मोटरसाइकिल से धक्का लगने से गिर पड़े तथा उनका पीछा कर रहे मोटरसाइकिल पर सवार 03 अज्ञात अपराधी आये एवं वादी के स्कूटी एवं कलेक्शन किए ₹1लाख 20 हज़ार रूपये एवं एक टैब को लेकर भाग गए इस प्रकार लूट की घटना घटित हुई थी ।
पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के द्वारा कांड के सफल उदभेदन,अभियुक्तों की गिरफ्तारी, तथा कांड में छीनी गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम के सदस्यों द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर सर्वप्रथम घटना में संलिप्त अपराधकर्मी रिंटू यादव पिता- सुभानंद यादव साकिन- दुर्गा स्थान पूरब टोला थाना-सरसी जिला -पूर्णिया को उसके घर पर पकड़ा गया । तथा उक्त अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान तथा निशानदेही के आधार पर अभियुक्त मिथिलेश कुमार सिंह पिता- मुरलीधर सिंह साकिन- बोसी बसैठी जिला -अररिया को बेला गोविंद थाना- सरसी से गिरफ्तार किया गया है, एवं निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर-BR11 AL 7746 सदर थाना अंतर्गत रामबाग से एवं छीनी गई स्कूटी सरसी नहर के पास झाड़ी में छिपाया हुआ था को बरामद किया गया ।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए पकड़ाए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । रिपोर्ट – प्रफुल्ल सिंह

loading...