बनमनखी (पूणियां ) – विश्व हिंदू परिषद पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड इकाई द्वारा आज दिनांक 22 दिसंबर 2019 रविवार को विहिप परिसर गढ स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में राष्ट्र रक्षा यज्ञ का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष श्री शिव शंकर तिवारी की नेतृत्व में आयोजित की गई राष्ट्र रक्षा यज्ञ का आयोजन प्रांत से मिले निर्देश के आलोक में विभाग मंत्री श्री विनोद कुमार लाट जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार जिला उपाध्यक्ष श्री देवू मंडल एवं श्री बृजभूषण सिंह एवं चंदन राज प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, श्रीकांत तिवारी की उपस्थिति में धूमधाम से आयोजित की गई । रास्ट रक्षा यज्ञ में बनमनखी प्रखंड के 12 खंड एवं उपखंड इकाई के दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने यजमान की भूमिका में अपनी सहभागिता निभाई । इस राष्ट्र रक्षा यज्ञ का उद्देश्य नव दायित्व वान कार्यकर्ताओं को संगठन, राष्ट्र ,धर्म ,संस्कृति एवं अपने मान बिंदु,ओं की रक्षा के लिए संकल्प दिलाना था । राष्ट्र रक्षा यज्ञ को संपन्न कराने के लिए गायत्री परिवार के सुयोग्य महिला एवं पुरुष पुरोहितों ने अपना योगदान दिया । गढ परिसर हनुमान मंदिर प्रांगण में तीन हवन कुंड बनाए गए थे जिसमें सैकड़ों लोगों ने हवन आहुति दी । कार्यक्रम में उपस्थित विभाग मंत्री श्री विनोद कुमार लाठ ने अपने संबोधन में नव दायित्व वान कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्य के प्रति जानकारी दी तथा उपस्थित धर्म प्रेमियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने प्रखंड अध्यक्ष श्री शिवशंकर तिवारी की नेतृत्व क्षमता का भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने विहिप संगठन के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को संपन्न कराकर प्रशंसनीय कार्य किया है इसलिए आप धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम में बजरंग दल के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गायत्री परिवार एवं अन्य सांस्कृतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बनमनखी प्रखंड के अनेकों जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित नागरिक माता बहन एवं युवा युवतियों ने उत्साह पूर्वक भाग निभाया । कार्यक्रम समापन के उपरांत महा भोग प्रसाद का आयोजन किया गया सभी उपस्थित लोगों ने महाभोग ग्रहण कर जय श्री राम एवं भारत माता की जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल से प्रस्थान किया । कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित व्यक्तियों को प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी द्वारा वर्तमान विषय नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं राष्ट्रीय नागरिकता अधिनियम के संबंध में राष्ट्र विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया गया कि यह कानून किसी के विरोध में नहीं बनाया गया है इस कानून के माध्यम से हमारे देश में ना रहे विदेशी प्रीत अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के उद्देश्य लाया गया है कुछ विदेशी ताकतें एवं राष्ट्र विरोधी शक्तियां तथा छद्म धर्मनिरपेक्षता वादी विपक्षी पार्टियों द्वारा देश की भोली-भाली जनता को बरगला कर गलत संदेश देकर संपूर्ण देश में अराजकता का माहौल बनाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो बिल्कुल है नींद नहीं है कृत है सरकार को चाहिए कि ऐसे खटियन तरकारी संस्कारी शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें ताकि सार्वजनिक संपत्ति एवं आम लोगों के जानमाल की सुरक्षा हो सके समाज के प्रमोद प्रमोद लोगों का कर्तव्य है की सीसीए एवं एनआरसी के संबंध में लोगों को वास्तविक स्थिति से जागरूक करें राष्ट्र रक्षा यज्ञ के आयोजन से बनमनखी प्रखंड में विहिप एवं बजरंग दल से जुड़ने की और सी लग गई है बनमनखी प्रखंड में 500 के करीब व्यक्तियों ने हित चिंतक रशीद लेकर संगठन से जोड़ने का कार्य किया है उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से विश्व हिंदू परिषद प्रांत एवं जिला इकाई से अनुरोध किया कि गढ़ परिसर का विकास कर हम लोगों को सेवा का मौका दें हम सभी बनमनखी वासी तन मन धन से बीड़ से जुड़कर समाज का सेवा करेंगे कार्यक्रम के उपरांत प्रखंड मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक मुकेश यादव , अमित कुमार ,पंडित राधेश्याम शर्मा ,गोपाल साहनी विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशि शेखर कुमार ,नगर कायवाह नवनीत निश्चल खंड कायवाह संतोष मुखिया , रंजीत गुप्ता ,नगर मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा ,जानकी नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, बी कोठी अध्यक्ष मंटू दास, नंदकिशोर जायसवाल जय कृष्ण चौधरी कृष्णानंद गुप्ता नागेश्वर साह चंदेश्वरी मंडल गुड्डू चौधरी किशोर कुमार गौरव कुमार , नटवर झा,उजजवल कुमार,गोविन्द झा,मोनू कुमार सहित बजरंग दल के काार्यकर्ता की गरिमामय उपस्थिति रही।  updated by gaurav gupta 

loading...