बनमनखी(पूणियां) – पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद् और संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष कुमार यादव, संयुक्त सचिव के उम्मीदवार आमीर राजा सहित काउंसलर पद पर जीते सभी संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशियों को जन अधिकार सोशल मीडिया के प्रदेश सह संयोजक गोपाल सिंह और चिकित्सा प्रकोष्ठ पूणियां जिलाध्यक्ष आलोक अकेला ने बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि पी यू में जन अधिकार छात्र परिषद् और संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशियों के जीत से स्पष्ट है कि पटना सहित पूरे प्रदेश के छात्रों और युवाओं ने जन अधिकार छात्र परिषद् और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा किये जा रहे मानव सेवा के कार्यों को प्राथमिकता दी है। गोपाल सिंह ने कहा कि इस जीत से जन अधिकार छात्र परिषद् और जन अधिकार पार्टी (लो) की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ गई है और पार्टी बिहार के छात्रों युवाओं सहित आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी।

जाप के प्रखंड अध्यक्ष बिजय यादव, प्रदेश महासचिव शालीग्राम रिषिदेव, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जवाहर पासवान,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नवी हसन, अरूण दास, दिनेश पोद्दार, जिला महासचिव राकेश यादव,पप्पू यादव (पूर्व सरपंच), नटवर झा, शांति पासवान, छात्र अध्यक्ष मुकेश कुमार, राजीव कुमार, रूपेश यादव, अमर कुमार सिंह, लालू यादव, प्रिंस यादव, दीपक यादव, अभय कुमार, संतोष यादव सहित युवा परिषद् प्रखंड अध्यक्ष विनय भारती, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह नीशु सहित अन्य सभी साथियों ने पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में मिली जीत पर सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है। updated by gaurav gupta 

loading...