पटना-सावन पर हरी-हरी साड़ियों पहनकर पर नृत्य का प्रदर्शन महिलाओं ने दर्शकों को सराबोर करते हुए कालिदास रंगालया में अपनी नृत्य प्रस्तुति मन मोह लिया जैसा कि आयोजन था वंदे मातरम ज्ञान निधि संस्थान पटना की प्रस्तुति बिहारश्री रत्न सम्मान प्रख्यात शिक्षक राहुल सावर्ण लिखित रिवाइज योर सेल्फ रेलवे सामान्य विज्ञान के लोकार्पण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का।

इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख राजकुमार नाहर एवं पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने अपने सावन के उद्गार से लोगों को संबोधित किया।

विशिष्ट अतिथि पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार पटना नागरिक परिषद के पूर्व महामंत्री अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह,पत्रकार ब्रजेश शर्मा,उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधानसभा के अरुण कुमार सिन्हा ने प्रख्यात शिक्षक राहुल सावन सावर्ण लिखित रिवाइज योरसेल्फ रेलवे सामान्य विज्ञान का लोकार्पण सभी अतिथियों ने मिलकर किया और अपने प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों के लिए मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक पुस्तक अतिथि ने कहा।

आरंभ में अतिथियों का स्वागत पत्रकार आकाश कुमार ने किया और अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष नीलम सिंह ने किया।

अतिथियों के द्वारा बिहार झारखंड श्री रत्न से युवा झारखंड के चर्चित आयुर्वेदाचार्य डॉ रोहित कुमार झा को गेस्ट के रूप में सम्मानित किया गया साथ ही एजुकेशनिस्ट ऑफ बिहार के डॉक्टर राजेश कुमार एवं नाथ निर्देशन के क्षेत्र में डॉक्टर ओम कपूर समाज सेवा में शशि शेखर रस्तोगी श्रेष्ठ गायन बिरहा में दीपमाला जो मुजफ्फरपुर से आई थी अभिनय एवं भजन गायन विधा में विभा कुमारी निर्देशन के बिरहा में सनी कुमारी और पत्रकारिता विधा में सुनील कुमार यादव लाइव मीडिया मीडिया न्यूज़ को दिया गया मंच संचालन महासचिव निदेशक वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत ने बखूबी किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सावन से ओतप्रोत राजकुमारी देवी रिचा मृदुला वर्मा अनुष्का जयसवाल रीता सिंह और रोशन कुमारी , बंदना कुमारी, धीरज पांडे, अरुण कुमार गौतम दीपमाला, आध्या, खुशी, आराध्या, शालिनी गुप्ता।

updated by gaurav gupta 

loading...