गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) -भारत के गणतंत्र दिवस ७० वे दिवस पर सबसे पहले गया रौनियार धर्मशाला में झंडा फहराया गया जिसे धर्मशाला के

अध्यक्ष और महासचिव अशोक गुप्ता जेपी, अखिल भारतीय रौनियार महासभा के जिलाध्यक्ष राजु जी,अरुण कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, राहुल कुमार ने झंडे को शलामी दी और समाज के लोग थे महिला विंग भी उपस्थित थे और इसी क्रम में अखिल भारतीय रौनियार समाज के तत्वाधान में नयी गोदाम राधा कृष्ण मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी झंडा फहराया गया जिलाअध्यक्ष राजु जी, महासचिव अरुण कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता ने झंडा फहराया, और काफी संख्या मे गया समाज के लोग शामिल हुए और बढ़ चढ़कर महिला विंग, युवा विंग भी थे सबसे खास बात रही की सभी समाज के लोगों ने अब एक नया अध्याय शुरू की है की सभी समाज के लोगों से बैक के माध्यम से एक रुपया रोज लिया जाएगा स्वेचछा जिससे समाज का उत्थान हो जिस तरह वर्णवाल समाज आगे बढ रहा है उससे ज्यादा बढ़कर हम रौनियार समाज को मजबूत बनाया जाए यह कहना है महासचिव अरुण गुप्ता जीका और राजकुमार गुप्ता,राजु जी का, और इसि तरह रौनियार दुर्गा पूजा के कोषाध्यक्ष ने समाज के लिए बर्तन देने की बात कही है और जिसे धर्मशाला में जगह की मांग कीगयी है समाज के लोगों की तरफ से। और मोजी लाल ट्रस्ट मे भी राजकुमार गुप्ता जी के तत्वाधान में झंडा फहराया गया जिसमें अनिल कुमार गुप्ता,राजु जी,अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता, शंकर कुमार गुप्ता जी, राकेश कुमार गुप्ता जी उपिस्थत थे यहा भी एक विचार आया है कि पुरे गया मे सर्वे कराया जाना नितंयत आवश्यक है इस पुरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गया अध्यक्ष राजु जी, महासचिव अरुण कुमार गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, धर्मशाला के महासचिव अशोक गुप्ता जेपी, महिला अध्यक्ष निलम गुप्ता,किरण गुप्ता, महामंत्री, रमाशंकर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, राहुल महाजन, शंकर कुमार गुप्ता,अरिवंद गुप्ता,गुणु जी,लिगल सेल के मनोज कुमार गुप्ता,युवा विंग के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष अरिवंद आदित्य,अजय कुमार गुप्ता, शंकर कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, गया के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...