झारखंड – कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में पहली बार गरीबों के कपड़ा बैंक कहे जाने वाले शौकत खान के द्वारा दिनांक-4/8/2018,दिन-शनिवार को राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि-अजय कुमार सिंह ने कहा जानकारी देते हुए कि देश प्रेमियों से आग्रह है कि लाखों की संख्या में लोग उपस्थित होकर इस तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजन को सफल बनाने में सहभागी बनें।

बताते चलें कि उक्त स्थल सालों भर झर-झर झरते मनोरम झरना के वजह प्रसिद्ध है।आस्था केंद्र के साथ साथ एक आकर्षण का भी केंद्र है।यहां कई मंदिरें अवस्थित हैं।यहां का दृश्य अति सौन्दर्यवान है।भला इस अति सुंदर दृश्य को देखना कौन नहीं चाहेगा।अतःअजय कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि कांडी सह कार्यकारी हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के तहद प्रथम राष्ट्रीय ध्वज सम्मान समारोह में इस आयोजन के बहाने भी लाखों लोगों को सुंदर दृश्य देखने को आग्रह किया है। संवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta

loading...