गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – नेशनल शेडयूल्ड कास्ट्स फाइनेंस एण्ड डेवलपमेंट कार्पोरेशन, (NSFDC)सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार,दिल्ली द्वारा अपनी योजनाओं से संबंधित जागरूकता शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन दिनांक- 21.12.2018 को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र,गया राजकीय पॉलिटेक्निक,केन्दुई गया के प्रागंण में प्रातः10.30 से 1.00 बजे दोपहर तक किया जा रहा है इस शिविर में लाभर्थियों को NSFDC द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और NSFDC विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण एवं कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करता है कैम्प में लोन एवं प्रशिक्षण हेतु लाभार्थियों के फार्म भी भरे जायेगें एवम निशुल्क चिकित्सा जांच के दौरान आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाइयॉ एवं चश्मे भी बांटे जायेगें और दसवीं एवं उससे अधिक शिक्षा प्राप्त लाभुक अपने फोटोग्राफ, आवसीय प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड एवं शैक्षिणक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्रों के साथ कैम्प आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं प्रशिक्षण अवधि के दौरान लाभुकों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की राशि भी दी जायेगी, प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार भी उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जायेगा और उक्त शिविर का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी,गया अभिषेक सिंह द्वारा किया जायेगा। गया जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस योजना का लाभ उठावें। updated by gaurav gupta

loading...