रांची (झारखंड)
नई दिल्ली से रांची लौटकर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने राज्य में हो रहे पिछले कुछ दिनों से बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश से आपदा का जनजीवन पर उसके प्रभाव का जायजा लिया।

राज्य में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव को आपदा प्रबंधन और समस्त राहत कार्य की का पर्यवेक्षण करने का भी निर्देश दिया है।

बारिश की वजह से जिन लोगो की मृत्यु हुई है उनके आश्रितो को मुख्यमंत्री अपने विवेकाधीन कोटे से 2-2 लाख देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को कहा है कि भारी बारिश से आम लोगों को हो रही परेशानी पर खुद नज़र रखे। उन्होंने कहा कि राहत कार्य चलाने के लिए सरकार फंड की कमी नही होने दी जाएगी। ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो की रिपोर्ट।

loading...