गया(संवावदाता धीरज गुप्ता)- जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ७ योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गयी है नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ११ सितंबर २०१८ को गया जिला को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा,ग्राम स्वराज अभियान और विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिले के चयनित ग्रामों में चलाए जाने वाले वाली ७ योजनाओं में बहुमूल्य योगदान और सहयोग देने तथा शत-प्रतिशत सफलता पूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने के लिए देश के १२ जिलों को सम्मानित करने का निर्णय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लिया गया है
भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली के अधिवेशन हॉल में ११ सितंबर २०१८को पूर्वाहन ९:३० बजे इन जिलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा और गया जिला को विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है इस योजना के तहत कुल ६ जिलों का चयन किया गया है जिनमें उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, जम्मू कश्मीर के बारामूला, मणिपुर के चंदेल,आंध्र प्रदेश का बीजी नगरम,मध्यप्रदेश का राजगढ़ और बिहार का गया जिला शामिल है ६ जिले ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत चयनित किए गए हैं गौरतलब है कि विस्तारित ग्राम स्वराज योजना के तहत गया जिला के १३४२ गांव में सात योजना जिनमें वित्तीय समावेशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,उज्ज्वला योजना, उज्जवल योजना,जन धन योजना आदि शामिल है ग्रमीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार ने गया के जिलाधिकारी को सम्मान प्राप्त करने हेतु स्वयं या किसी पदाधिकारी को नामित करने का अनुरोध किया गया है गौरतलब है कि विस्तारित ग्राम स्वराज योजना के लिए गया के प्रभारी सचिव श्री बी प्रधान हैं, जिन्होंने बिगत माहों में की गयी समीक्षा बैठक में उक्त आशय की घोषणा की थी कि इस योजना में अच्छा कार्य करनेवाले जिला को सम्मानित किया जाएगा और जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान इस योजना की शत प्रतिशत सफलता के लिए निरंतर पदाधिकारियों को प्रेरित किया जाता रहा है। updated by gaurav gupta

loading...