गया – गया के २९वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मेडिकल टीम एवं प्रथामिकी स्वास्थ्य केन्द्र बोधगया संयुक्त रूप से बोधगया स्थित खरांटी गांव में सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट डॉक्टर आर. अंसारी ने इंद्रधनुष मिशन के तहत बच्चों को टीका लगाया।
मौके पर डिप्टी कमांडेंट डॉक्टर आर. अंसारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का २०२० तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिफ्थेरिया ,बलगम, टिटनस ,पोलियो ,तपेदिक ,खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी को रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं यह कार्यक्रम हर साल ५

प्रतिशत या उससे अधिक बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में तेजी से वृद्धि के लिए वअभियान के जरिए सशस्त्र सीमा बल २९ वी वाहिनी कैंप चलाया। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता/प्रकाश updated gaurav gupta

loading...