नई दिल्ली: हाईवे बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री जी. सुधाकरन ने अपना बंगला छोड़ दिया है | ताकि हाइवे के लिए प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की कोई दिक्क्त न आने पाए, कई महीनो से केरल में चल रहे हाईवे के विवाद को ख़त्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री जी. सुधाकरन ने अपना बंगला खाली कर दिया है, जिससे की वहां हाईवे बन सके। दरअसल केरल के थोक्कुकुलम जंक्शन में नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है और जहां से हाईवे गुजरना है वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री जी. सुधाकरन का बंगला है जहां वो पिछले 35 सालों से रह रहे हैं। बंगला खाली करने को लेकर मंत्री सुधाकरन का कहना है कि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी वजह से सरकार के किसी भी प्रोजेक्ट में रुकावट आए। इसके साथ ही उनका कहना है कि जब यह प्रोजेक्ट पास हुआ था तब ही उन्होंने फैसला ले लिया था कि वो वह बंगला छोड़ देंगे। इसके साथ ही आपको बता दे कि सुधाकरन अब अपने परिवार के साथ परावूर गवर्नमेंट कॉलेज के पास एक अन्य बंगले में रहेंगे। वहीं उनके इस फैसले का कई विपक्षी नेताओं ने तारीफ भी की है। अनुभवी ऑंखें न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

loading...