करोड़ों की लागत से होगा पक्कीकरन

कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक-रामचंद्र चंद्रवंशी जी गाड़ा खुर्द पंचायत के मैदान में शुक्रवार को हुआ आगमन। बताते चलें कि माननीय मंत्री जी के द्वारा मोहम्मदगंज-भंडरिया,भीम बराज भंडरिया से सुंडीपुर तक बांये मुख्य नहर का पक्की करण का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के बाद भक्ति जागरण कार्यक्रम में फीता काटकर उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से इस नहर का अधुरा निर्माण होने के कारण समय से राणाडीह,खरौंधा,सुंडीपुर के जनता को पानी नहीं मिल पाता था। जो अब ऐसा नहीं होगा समय से मिलेगा भी ऑर भरपूर मात्रा में पानी आएगा। साथ ही कहा कि अब इस नहर के पक्की करण हो जाने से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही कहा कि सभी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था उपलब्ध होगी।तटबंध की भी बात कही गयी। पुल व सड़क में अधिग्रहण भूमि का जल्द मुआवजा मिलेगा।
मंत्री प्रतिनिधि-ललित बैठा ने कहा कि कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में हर व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी।
मौके पर- प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी, पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ राय, थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,भाजपा जिला मंहा मंत्री प्रेमानंद त्रिपाठी, मोहम्मदगंज सांसद प्रतिनिधि शिबी रमण सिंह, सांसद प्रतिनिधि लखन चंद्रवंशी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, राणाडीह मुखिया-कृष्णा दास,सुंडिपुर मुखिया पति-नीरज सिंह, पतीला पंचायत प्रतिनिधि गुड्डू सिंह,पतीला पंचायत मुखिया पुजा सिंह,मुखिया रिंकी देवी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...