सरसी(पूर्णियां) – दिनांक 27 मार्च 2018 में सहयोग स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में सरसी के बजरंगबली मंदिर प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और रोगों को दूर भगाने हेतु क्या क्या परहेज बरतनी चाहिए इस विषय पर चर्चा करने के साथ संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह द्वारा उपस्थित रोगियों का इलाज किया गया साथ ही उसे निशुल्क होम्योपैथिक दवा भी दिया गया और होम्योपैथ के लाभ के बारे में उन्होंने बताया डॉक्टर अजीत ने बताया कि अगर हम स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें सावधान रहें पीने के पानी के प्रति सजग रहें नाखून की सफाई नियमित करें और खाने में कम से कम तेल मसाले का प्रयोग करें अधिक से अधिक रेशेदार पदार्थ का सेवन करें शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए कम से कम रोज 4 से 5 लीटर पानी नियमित पिए और समय-समय पर अपने शरीर के मुख्य जांच मधुमेह ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहें तो आप निरोग जीवन जी सकते हैं लोगों को नियमित सुबह-सुबह टहलने की आदत डालनी चाहिए शारीरिक श्रम करनी चाहिए जिससे कि शरीर की सही स्थिति बनी रहती है ठंड से बचने हेतु अभी सतर्क रहनी चाहिए और धूप निकलने पर शरीर को धूप लगने देनी चाहिए इस कार्यक्रम में संस्थान के सचिव विकास रंजन दास संस्थान के सदस्य प्रीतम कुमार सतीश कुमार कौशल विकास केंद्र सरसी के प्रशिक्षक अंकित कुमार सिंह जी का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा इन के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सफल हुआ। रिपोर्ट – प्रफुल्ल सिंह

loading...