बनमनखी(पूर्णियां) – : गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का 156वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज भी स्वामी विवेकानंद जी का जीवन चरित्र अनुकरणीय एवं उनके शब्द प्रेरणादायी है। उनका विश्वास था कि भारतवर्ष का भविष्य अतीत से और भी अधिक महान होगा। विभाग प्रमुख पूर्णिया अररिया डा. कृष्णा कुमारी ने कहा कि स्वामी जी आदर्श जीवन चरित्र आज के युवाओं के लिए प्रेरणापुंज हैं। किसी में कोई दोष देखने पर उनके सामने ही वे भर्त्सना करते थे, किन्तु पीठ पीछे उसके गुणों का वर्णन करते थे। उन्होंने कहा था कि भारत में बिखरी हुई आध्यात्मिक शक्तियों का एकत्रीकरण ही राष्ट्रीय एकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह कर रहे थे। इस मौके पर नगर मंत्री मंगल कुमार, छात्रसंघ उपाध्यक्ष मो. तनवीर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनिल कुमार, साजन कुमार, अमित कुमार, विजय पासवान सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

loading...