बनमनखी- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की बनमनखी शाखा ने आज दिनांक 2 अक्टूबर 2018 को सुबह 7:00 बजे स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर से बनमनखी रेलवे स्टेशन तक साफ सफाई अभियान किया।

स्वच्छता अभियान के साथ साथ सभी सदस्यों ने एक नया संकल्प लेते हुए प्लास्टिक पॉलीथिन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया एवं कागज से बने हुए कैरी बैग का उपयोग करने का निर्णय लिया। जैसा कि अभी हाल ही में सरकार ने प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है और सरकार के इस निर्णय का साथ देते हुए बनमनखी शाखा ने यह कदम उठाया है।

साथ ही इस अभियान के तहत बनमनखी शाखा ने
स्वच्छता अभियान में विभिन स्कूलों द्वारा निकली गयी रैली के बच्चो के बीच बिस्कुट के पैकेट वितरण के साथ पीने के पानी की भी व्यवस्था की। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता, बिहार डेस्क अनुभवी आँखे न्यूज

loading...