छातापुर(सुपौल) – प्रखंड के ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड 9 में स्वच्छता सभा का आयोजन बुधवार को किया गया | इसमें जनप्रतिनिधि समाज के लोग समेत स्कूली बच्चें भाग लिए | लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि स्वच्छता सुखी जीवन की आधारशीला है | इसके तहत ही देश का सोंदर्य है। दुनियाँ के सभी धर्मों की बुनियाद स्वच्छता पर टिकी हुई है। स्वच्छता ही स्वर्ग का द्वार माना गया है। उन्होंने गंदगी युक्त स्थान को इस भू-लोक पर नर्क बताते हुए कहा कि जहाँ के माहौल और स्थान स्वच्छ रहता है उस स्थान को स्वर्ग का स्त्थान माना गया है | उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी को अहम योगदान देकर इस ढंग का माहौल बनाने की जरूरत जिससे की कोई भी व्यक्ति स्वच्छता अभियान के सफलता में पीछे नहीं रहे | उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की स्वच्छता अभियान के कार्य में जुड़ने वालें स्वच्छता सेनानी भी पूजनीय होंगे। उन्होंने कहा कि खुले में शौच के कारण भारतीय समाज, सभ्यता एवं संस्कृति कलंकित हो रहा है। संसार, संस्कार, संताप बचाने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। राष्ट्र के अस्मिता बचाने के लिए हर भारतीय को स्वच्छता दूत, स्वच्छता प्रहरी, स्वच्छता सेनानी, स्वच्छता पुजारी, स्वच्छता स्वयंसेवक बनना जरुरी है। स्वच्छता सेवक ही सबसे बड़ा समाजसेवी हैं। अपना-अपना करो सुधार तभी बनेगा नया बिहार। देश को विश्व के मानचित्र पर विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के साथ-साथ गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा हेतु सम्पूर्ण भारतवासी को संकल्पित होने की आवश्यकता हैं। स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन के दृष्टिकोण से राष्ट्रब्यापी आंदोलन है। प्रत्येक परिवार के उपयोग के लिए शौचालय हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। महिलाओं के मान, सम्मान और समाजिक प्रतिष्ठा के लिए शौचालय अतिआवश्यक है। स्वच्छता के सात आयामों को सर जमीन पर उतार कर ही निर्मल ग्राम बनाया जा सकता है। “स्वच्छता है जंहा, जिंदगी है वहां” के नारें को भी उन्होंने सभा में बुलंद करवाया |

मौके पर धीरेन्द्र राम, सोनू कुमार, गणिता कुमारी, अश्वनी कुमार भारती, श्रवण कुमार, कंचन कुमारी, मिथुन कुमार, रूपेश कुमार यादव, केशव कुमार, कृष्णदेव ठाकुर, पूनम कुमारी, रामचंद्र पासवान, जगदीश यादव, बसंत कुमार, वकील यादव, संजय यादव, प्रीतम कुमार चौधरी, मन्नू यादव आदि उपस्थित थे। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...