सोनभद्र  ।पुलिस लाइन सोनभद्र के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में की गयी । सर्वप्रथम अपराध गोष्ठी में सैनिक सम्मेलन कर आरक्षियों के व्यक्तिगत/थानें सम्बन्धित समस्याओं को सुना गया व निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उपरान्त सैनिक सम्मेलन पुलिस अधीक्षक द्वारा, , अनावरण हेतु शेष अभियोगों की सूची(हत्या,नकबजनी,चोरी वाहन,अन्य चोरी) कारण सहित, सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों का अद्यतन सूची प्रेषित प्रारूप में निरोधात्मक कार्रवाई का विवरण सहित, एक्टिव लिस्ट पर सक्रिय अपराधियों की सूची प्रेषित प्रारूप में निरोधात्मक कार्यवाही के विवरण सहित, थाना स्तर पर चिन्हित संगठित एवं पेशेवर अपराधियों की सूची निरोधात्मक कार्रवाई के विवरण सहित, थाना स्तर पर धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही , जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा चिन्हित भू माफियाओं की प्रेषित सूची के अनुसार भूमाफिओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई , जेल से रिहा व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही/निरोधात्मक कार्यवाही , सभी नागरिकों के लिए बिना किसी भेदभाव के भयमुक्त वातावरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट शत-प्रतिशत दर्ज किया जाना व पुलिस कार्यालय में FIR काउंटर के माध्यम से भेजें प्रार्थना पत्र पर पंजीकृत अभियोगों में की गई कार्रवाही, आई0जी0आर0एस0 के लंबित प्रकरणों की समीक्षा व साथ ही शासन व दिनांक 20.3.2017 के बाद प्राप्त शासन व DGP के द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन की समीक्षा की गयी साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रचलित समस्त अभियान के सम्बन्ध मे कार्यवाही व आगामी त्योहार क्रिसमस-डे एवं नव वर्ष प्रारम्भ की तैयारी की समीक्षा की गयी व अपराधीक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सक्त निर्देश दिये गये । गोष्ठी के दौरान जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण कुमार दीक्षित , समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, प्रभारी एल0आ0यू0 व प्रभारी क्राईम ब्रॉन्च उपस्थित रहे ःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो

loading...