मधेपुरा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सेल्फी विद कैंपस अभियान के तहत आज दूसरे दिन मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में किया गया। अभाविप का यह अभियान राष्ट्रीय अभियान है जो पूरे भारत के 10 प्लस टू और उससे ऊपर विद्यालय कॉलेज विश्वविद्यालय सहित सभी प्रकार के इंस्टिट्यूट में जाकर वहां के बच्चों के साथ सेल्फी विथ खींचना है। उसे एक सेल्फी विथ कैंपस एप पर अपलोड करना है। इस दौरान अभाविक के विभाग संयोजक रंजन यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम 30 जुलाई से 4 अगस्त तक है। अभाविक का काम है उस परिसर में 26 से 30 तक कार्यक्रम करना।
इस अवसर पर अभाविक के नगर मंत्री नीतीश यादव ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुंदर योजना बनाई जा रही है कि कोई भी परिसर परिषद से अछूत ना रहे। युवाओं के बीच राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रसार करना है। इस दौरान देशभर के इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों, विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षण संस्थानों में एबीवीपी की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। ‘सेल्फी विथ कैंपस’ के तहत देश के 1.65 लाख शैक्षणिक संस्थानों में संपर्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बनाने के लिए परिषद का साथ देने का आग्रह किया है ।इस दौरान मधेपुरा कॉलेज B.Ed के विभागाध्यक्ष डॉ विज्ञानानंद सिंह, छात्र पिंटू कुमार, जवाहर कुमार, किशन कुमार , मनीष कुमार , अमित कुमार, न्यूटन कुमार , ज्योति कुमारी , खुशबू रानी, भारती श्री, श्वेता रानी , मेघा कुमारी , मधु कुमारी, सौम्या प्रीतम, रानी कुमारी ,बबली झा ,साहित्य दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित थे। रिपोर्ट – संजीव कुमार updated gaurav gupta

loading...