मऊरानीपुर (झाँसी) – साहू क्लब मऊरानीपुर द्वारा राजमार्ग के ट्रेफिक टूटी पुलिया से गुजरने की समस्या के सम्बन्ध में साहू क्लब कार्यालय मुहल्ला गाँधीगंज पुलिस चौकी क सामने जयप्रकाश साहू (पप्पू साहू) के नेतृत्व में गहराईता से कदम उठाया गया। जिसमें बताया गया कि मऊरानीपुर राजमार्ग नौपुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरा ट्रेफिक जयन्ती पैलेस बाईपास से गुजर रहा है। जयन्ती पैलेस के आगे स्थित पुलिया (मालती भवन के पास) वह पहले से ही क्षतिग्रस्त है। जिस पुलिया के ऊपर से राजमार्ग का पूरा ट्रेफिक गुजरने के कारण बडी दुर्घटना होने की आंशका है। सिंगल रोड होने के कारण जगह- जगह 4 से 5 फीट के कई बडे गड्डे हो गये है। सम्बन्धित विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है। जबकि इसका शीघ्र से शीघ्र पुलिया एवं रोड की मरम्मत होनी चाहिये। जिससे दुर्घटनायें घटित न हो। जबकि इसी रोड पर संत मेरीज इंटर कॉलेज भी है जहाँ पर हजारों की संख्या में बच्चे अध्यन्न करते है। वही बच्चों की जो टैक्सी बच्चों को लेकर आ रही है वे भी एक टैक्सी में 10 से 15 बच्चे बैठाकर ले जाते है। और तेज स्पीड में वाहन चलाते है। जो बच्चों की जान भी जोखिम में डाल रहे है। जबक स्कूल प्रशासन ने हर बच्चे पर 100 रुपये शुल्क बढाकर भी बच्चों की वही संख्या रखी न ही स्कूल न ही प्रशासन को इसकी कोई चिन्ता है। ये सभी के सभी कोई बडी दुर्घटना का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। वही अभी हाल ही में पन्ना लाल साहू पुत्र हरीदास साहू की मृत्यु एक ट्रक की टक्कर के कारण हो गई। परन्तु प्रशासन ने इस पर ध्यान ही नही दिया । प्रशासन कोई बडी दुर्घटना के इंतजार में बना हुआ है। इसी के चलते उच्चाधिकारियों को इस प्रकार की समस्या से अवगत कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...