बनमनखी।6 दिसम्बर से हाटे बाजारे ट्रैन पूर्णिया, बनमनखी,मुरलीगंज मधेपुरा  होकर सहरसा को जायगी,यह ट्रैन सहरसा से हाटे बाज़ारे सप्ताह मे दो दिन बुधवार और शुकरवार को चलेगी ,यह ट्रैन सियालदह से 5 दिसम्बर को खोला गया,जो बनमनखी होकर हाटे बाज़ारे का परिचालन का समय 10.16 दिया गया है,यह ट्रैन सहरसा से सप्ताह मै 5दिन मानसी होकर चलेगी,हाटे बाज़ारे ट्रैन न 13169 एव वापसी 13170 दिया गया है|बनमनखी मै ओभाजपा कार्यकर्ता ने हाटे बाज़ारे ट्रैन के गार्ड एव स्टेशन मास्टर का स्वागत कर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया,तो वहीं लम्बे समय से इंतजार अब यह पूरा हुआ आज मुरलीगंज हाटे बाज़ारे ट्रैन 11.40 बजे पूर्वाहन को उद्घाटन समारोह किया गया माननीयपप्पू यादव सांसद-सह जन अधिकार पार्टी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,पप्पू यादव जी ने रेल मंत्री से हाटे बाजरे ट्रैन की मांग की थी,जो की यह कार्य आज पूरा हुआ। उन्होंने अनुभवी आंखें न्यूज चैनल से कहा कि उनका सपना कोशी कमिश्नरी के लोगों के लिए हरसंभव मदद करना है। उनकी खुशी के लिए ऐसे कार्य हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने अनुभवी आंखें न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि एक सुनहरे पन्नो पर औयह क्षेत्र होगा इसके लिए हर संभव प्रयास जारी है। (वीडियो बुलेटिन के लिए यूट्यूब पर अनुभवी आंखें न्यूज चैनल देखें आज शाम विशेष बुलेटिन में) हाटे बाजारे ट्रेन का पूर्णिया में विधायक विजय खेमका जी ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के रास्ते इस ट्रेन के चलने से आम आदमी को बहुत सुविधा होगीः”अनुभवीआंखें न्यूज” के लिए पूर्णिया से बिट्टू कुमार, बनमनखी से गौरव गुप्ता व मुरलीगंज से विशाल गुप्ता की रिपोर्ट। 

loading...