मुरलीगंज – सहारा बैंक के प्रबंधक पर समय अवधि पूरा होने पर भी भुगतान नही करने का आरोप का आरोप लगाया जा है ।

सहारा बैंक के ग्राहक जीवन दास कुमारखंड निवासी ने बताया कि वह ₹200 रोजाना जमा करके कुल 74000 रुपए जमा किया । समय भी फरवरी में ही पूरा होने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं दिया जा रहा है, जबकि उस ग्रुप में अन्य भी व्यक्ति थे जिनका पेमेंट हो चुका है ।कई बार बैंक के चक्कर काटने के बाद प्रबंधक बताते हैं कि अभी नहीं होगा । नहीं तो फिक्स कर दो इस रुपए को । बैंक में जमा पैसा किसी काम का नहीं आ रहा है परेशान है मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है वही भतखोड़ा पंचायत वार्ड नंबर 3 निवासी विनोद कुमार ने बताया कि पेट में पत्थर है ऑपरेशन करवाना है। मेहनत मजदूरी करके किसी तरह बैंक में पैसा जमा किया । मई महीना में ही समय अवधि भुगतान की हो चुकी है, लेकिन आजकल के चक्कर में महीनों का महीना फंसा हुआ है। कई बार आए हैं ,लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है। कई अन्य ग्राहकों ने बताया कि अपना पैसा मांगने पर प्रबंधक सही से बात तक नहीं करता है ।कई बार झड़प तक कि संभावना उत्पन्न हो चुकी है।अब करें भी तो क्या करें खुद के पैसे के लिए रोज दौड़ना पड़ता । बैंक लेकिन किसी काम की नहीं आ रही है,खुद के मेहनत से कमाई किये रुपये काम नही आ रहे है।बताया जा रहा काफी दिनों से बहुत से ऐसे ग्राहक है जिनका समय अवधि पूरा हो जाने के बावजूद भुगतान नही किया जा रहा है।इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक रविन्द्र कुमार ने बताया कि ऐसी कोई बात नही है ,ससमय भुगतान किया जा रहा है ,किसी कारण थोड़ी बहुत कठिनाई है पैसे लेकर जल्द ही सुधार कर लिए जाएंगे। चंचल कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...