बिहारीगढ (सहारनपुर) ।
*शिवालिक की पहाड़ियो में हो रही तेज मूसलाधार बारिश से दून नेशनल हाईवे मोहंड मे सडक टूटने से अधिकारियों की खुली पोल*
शिवालिक की पहाड़ियों में बारिश होते हुए 24 घंटे हो गए है जिसके कारण सभी नदिया उफान पर है 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने शासन व प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। जहाँ एक ओर नदियों ने गांव बस्तियों को तबाह कर रखा है वही आज मोहंड पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे पर रोड नदी की तरफ खिसकने लगा है।


हालांकि मोहंड चौकी के इंचार्ज मुकेश कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुचे ओर रोड के किनारे पत्थर लगवाए ताकि कोई हादसा ना हो बताया जाता है कि इस रोड को बने हुए अभी एक वर्ष भी नही हुई है।
लेकिन इस बारिश ने पी डब्लू डी विभाग की भी पोल खोल कर रख दी है। हाल ही में अपने ग्रुप के माध्यम से मोहंड रो नदी से टूटी पुस्तों की जानकारी भी शासन प्रशासन तक पहुचाई गई थी लेकिन आज तक शासन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति इस ओर देखने को नही आया आलम यह है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
अनुभवी आंखें न्यूज के लिए सुनील जायसवाल की रिपोर्ट। कैमरामैन मनोज काम्बोज

loading...