मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय में मनाया गया सविंधान दिवस।

26 नवंबर को देश में ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता है। उन्होंने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया है। कहा जाता है कि ये दुनिया के सभी संविधानों को परखने के बाद बनाया गया था। इसे विश्व का सबसे बड़ा और महान संविधान कहा जाता है, जिसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं। ये हाथ से लिखा संविधान है जिसमें 48 आर्टिकल हैं ।और इसको बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का वक्त लगा था।

26 नवंबर 1950 को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया

26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से इसे अपना लिया गया था और इसके बाद 26 नवंबर 1950 को इसे लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू कर दिया गया था। इसी वजह से हर साल 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि 29 अगस्त 1947 को भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति की स्थापना हुई थी।आपको बता दें कि इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर की नियुक्ति हुई थी।मौके पर सीडीपीओ कुमारी रीता समेत कार्यालय के अभी कर्मचारियों गण मौजूद थे।एवं बिहार स्किल डेवेलपमेंट मिशन के सभी लर्नर फेसिलेटर राकेश कुमार,रीना कुमारी समेत दर्जनों लर्नर उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...