गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – लोकसभा में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण से जुड़े 124वें संशोधन बिल पास हो गया है अभी।पक्ष में 323 वोट पड़े तो वहीं विरोध में सिर्फ 3 वोट पड़े है सदन में सिर्फ राजद के सांसद ने इस बिल का विरोध किया है यह मोदी कैबिनेट ने सोमवार को ही आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को लोगों को आरक्षण देने का फैसला किया था और अभी कुछ समय पहले इस बिल लोकसभा से पास हुए इस बिल को अब कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा,जिसके लिए राज्यसभा के सत्र को एक और दिन के लिए बढ़ाया गया है इस बिल पास होने पर गया जिलाअध्यक्ष धनराज शर्मा, सांसद हरी मांझी, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबु, सांसद सुशील सिंह, अनिल स्वामी, राजेश सिंह, राजेश चौधरी, कमलेश सिंह,हरे राम सिंह, जैनेन्द्र कुमार, गोपाल यादव, प्रशांत कुमार, युगेश कुमार, हरे राम सिंह आदि ने बहुत ही खुशी जाहिर की है। updated by gaurav gupta

loading...