सरसी – शनिवार से शुरू हुई सावन इस उपलक्ष्य में सरसी स्थित हनुमान मंदिर में सावन माह के उपलक्ष्य में रात्री भव्य भजन संध्या ज्योति जागरण का आयोजन किया गया| इस भव्य ज्योति जागरण कार्यक्रम में भगवान शंकर पर आधारित विभिन्न प्रकार के भजन एवं कांवर गीत गाये गए| यह कार्यक्रम मन्ना खुदावंद नगर के सुमित सरगम भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत किय गया| सुमित सरगम द्वारा मधुर गीत ‘हे गौरा रानी सुनो दिल जानी अबकी सावन ना भुलाई हो मिक्सी मशीन ले अवी भोला जी भंगिया ना हमसे पिसाई हो एवं अनमोल बिहारी के गाए गीत पिया बुझे ला न मोर परेशानी बोलह देवघर कैसे हम जाइव, ना सावन में घरे ऐलह हो इत्यादि भक्ति भावना पूर्ण भजन पर दर्शक झूम उठे |इसके अतिरिक्त गायिका बंदना रानी द्वारा गाये माता भजन मंदिर बिच नाचूंगी ओ मां पर दर्शक खड़े होकर नाचने लगे, इसके अतिरिक्त सुमित सरगम के भजन संध्या मंडली के गायिका रानी कौर एवं बाल कलाकार कुंदन रानी के गाए गीत पर भी दर्शक झूम उठे | ज्योति जागरण भजन संध्या का यह कार्यक्रम शनिवार पूरी रात तक चला इस कार्यक्रम का आयोजन भगवान शंकर के भक्त देवव्रत सिंह उर्फ सोनू सिंह एवं हनुमान मंदिर संस्था के कर्ता-धर्ता मोहनी देवी नाहटा द्वारा आयोजित किया गया| इसी कार्यक्रम के दौरान मंदिर संस्था के मोहनी देवी द्वारा हनुमान भजन की किताबें एवं हनुमान चालीसा का वितरण वहां उपस्थित गायक एवं गायिका को वितरण किया गया|रिपोर्ट – प्रफुल्ल कुमार सिंह updated gaurav gupta

loading...