कांडी– प्रखंड कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु ‘सब की योजना, सबका विकास’ को लेकर पांच दिवसीय विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया।

बैठक का एजेंडा ग्राम विभाग द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं ग्राम पंचायत में संचालित हो रही है एवं बजट उपबंध के बारे में जानकारी दिया गया।

इस तरह संचालित ग्राम विकास योजना को लेकर किया गया ग्राम सभा का मुख्य उद्देश संविधान की 11 अनुसूची अंतर्गत 29 विषयों की जानकारी 14वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग केवल मूलभूत सेवा में उपयोग करने की जानकारी, जैसे -जलापूर्ति , स्वच्छता ठोस कचरा प्रबंधन सेप्टिक टैंक सामुदायिक संपत्तियों का रखरखाव, शमशान घाट एवं प्रकाश की व्यवस्था सारी योजनाओं एवं गतिविधियों पर ग्राम सभा का प्राथमिकता के आधार पर अनुमोदन लिया जाएगा, जिसका अभिलेख पंचायत सचिव द्वारा बनाया जाएगा एवं विशेष ग्रामसभा के फोटो जियोटैग्ड करते हुए पंचायत विकास योजना के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे और विभागीय कर्मी वित्तीय वर्ष 2019 20 मई ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं विभागों द्वारा उपलब्ध राशि की संपूर्ण जानकारी दिया जाएगा ।

इस तरह की जानकारी मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से कराया जाएगा।

जैसे- कृषि, भूमि ,लघु सिंचाई ,पशुपालन, मत्स्य ,सोशल फॉरेस्ट्री ,लघु वनोपज ,लघु उद्योग खादी, ग्रामीण आवास योजना, फ्यूल एंड फॉदर ,सड़क, ग्रामीण विद्युतीकरण ,गैर पारंपरिक ऊर्जा, गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, वोकेशनल एजुकेशन, एडल्ट एंड नॉन फॉर्मल एजुकेशन, पुस्तकालय ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाजार एवं मेला ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कमजोर वर्गों का कल्याण खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण ,समुदायिक संपत्तियों का रखरखाव, के बारे में चार प्रखंडों के रोजगार सेवक कांडी, बरडीहा, मझियांव ,विशुनपुरा का कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर-जिला से चलकर आए प्रशिक्षण करता देवी देवी, चिंता देवी ,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार रजक, नंद किशोर ठाकुर ,कांडी प्रखंड बीपीओ सोनू कुमार सहित कई रोजगार सेवक- वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, राजेश शुक्ला, ब्रिज मोहन राम सहित कई लोग उपस्थित थे|रिपोर्ट- विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...