मऊरानीपुर (झाँसी)- नगर के प्रसिद्व प्राचीन मन्दिर बडी माता मन्दिर पर नवरात्रि के अवसर पर माँ के भक्तों की सुबह से देर रात तक काफी भीड देखी जाती है। जो अभी नवरात्रि के अवसर पर देखी जा रही है। यह प्राचीन

सिद्वि मन्दिर के नाम से जाना जाने वाला मन्दिर है जहाँ पर नवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन भी किया जाता है। वही इस मन्दिर पर लोगों के अनुसार काफी श्रृद्वा भाव भी माना जाता है जिससे लोगों की एक पुकार में मुराद माँ के दरबार में बतानी जैसी बातें सुनायी देती है। इसी के साथ सत्तमी के अवसर पर बडी माता मन्दिर पर भी भव्य माँ का श्रृंगार किया जाता है। जिसको देखने के लिये नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग दर्शन करने आते है, और माँ के चरणों में अपनी जीवन रुपी प्रार्थना करते है कि हमें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। यह मन्दिर कई वर्षो पुरानी अपनी सिद्वि को दिखाता हुआ देखा जा रहा है। जिस पर माँ के दर्शन करने के लिये हजारों की संख्या में भीड एकत्र देखी जाती है। इसी के साथ यहाँ पर बाहर से आये हुये दुकानदार मेले में भी अपनी उपस्थिति देते हुये देखे जाते है। जिससे नवरात्रि में धार्मिक माहौल के साथ लोगों का मनमुग्ध मेला भी जोरदार करता हुआ देखा जाता है। पूरे नगर में देखा जा रहा नवरात्रि पर्व धार्मिकता के प्रतीक के साथ नगर वासियों में दिख रहा धार्मिक माहौल। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...