कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर दिनांक 24/8/2018 को प्रखण्ड के मुखियागण की बैठक आहूत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता- मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष -श्रीमती मीना देवी ने की। मीना देवी के द्वारा सभा संबोधित करते हुए बैठक में सर्वप्रथम सभी पंचायत वासियों को भाई बहन का असीम प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन व सावन पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामना व्यक्त किया गया। बैठक में मुखिया संघ के द्वारा प्रखण्ड के प्रमुख- नीतू पाण्डेय व प्रमुख प्रतिनिधि- पिंकू पाण्डेय के द्वारा सभी पंचायत में चल रही योजनाओं की जांच की मांग उपायुक्त महोदया से की गई है,जिसका मुखिया संघ स्वागत करता है। साथ हीं मुखिया संघ ने कहा कि वे अपने पद की गरिमा को बनाएं रखें। प्रमुख के द्वारा पतीला पंचायत को बार बार जांच की मांग प्रमुख प्रतिनिधि व मुखिया पति के बीच टकराव झलकता है।कुछ तो अंदर की बात दोनों के बीच है।यह शोभा नहीं देता।प्रखण्ड के विकास के लिए टकराव हो तो अच्छी बात है।मौके पर- सरकोनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधी अरूण सिंह, सुंडीपुर मुखिया प्रतिनिधि निरज सिंह, राणाडीह पंचायत मुखिया कृष्णा दास, खुटहेरिया पंचायत मुखिया आरती कुमारी, खरौंधा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि एवं पतहरीया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनोज चंचल एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे ।संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...