मध्यप्रदेश :-शिवपुरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले मझेरा स्कूल का है बुरा हाल ,शिक्षा के नाम पर हो रहा है बच्चो का शोषण और साफ सफाई भी स्कूल से है कोसो दूर ! लोगो का कहना है की यंहा स्कूल कभी कभी खुलता है ,हर रोज की तरह नहीं जिससे की उनके बच्चों की शिक्षा पर काफी असर पड़ रहा है ! और अगर कभी खुला भी.. तो समय पर नहीं ! शिक्षक भी समय पर नहीं पहुंचते है , जिससे की वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता नज़र आरहा है ! इसकी जानकारी जब B R C C महोदय को दी तो उन्होने उस पर तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ! साथ ही कहा की इसके जाँच सही ढंग से की जाएगी और अगर कोई शिक्षक या प्रशाशन दोषी पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी ! जंहा मोदी लोगो को जागरूक कर रहे है की वो अपने बच्चों को पढ़ाये और काफी तरह की योजना को भी ला रहे है , पर उनके सभी प्रयास विफल होते नज़र आरहे है ! और उनके प्रयास को विफल करने का योगदान सिर्फ प्रशाशन को जाता नज़र आरहा है ! ये सारी चीज़ आप शिवपुरी में  देख सकते है की किस तरह प्रशाशन लापरवाह है ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए नवलकिशोर मोदी की रिपोर्ट 

loading...