कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – जैसा कि कहा जाता है कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं।किंतु यहां तो बच्चों के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ हो रहा है।बताते चलें कि कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-पतहरिया में अवस्थित नव प्राथमिक विद्यालय चौखड़ी में 130 विद्यार्थिं हैं।जबकि इस विद्यालय में एक ही शिक्षक-अशोक राम हैं।अब यह समझा जा सकता है कि बच्चों के भविष्य के साथ क्या हो रहा है।शिक्षा स्तर में सुधार लाने व शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सभी विद्यार्थियों ने पंचायत की मुखिया-रिंकी देवी का घेराव किया।घेराव में विद्यार्थियों ने मुखिया-रिंकी देवी से कहा कि तकरीबन इसी प्रकार की समस्या के साथ यह विद्यालय पिछले एक-डेढ़ महीने से चल रहा है।मुखिया प्रतिनिधि-मनोज कुमार चंचल ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व इस विद्यालय में दो शिक्षक थे,जबकि कुल तीन शिक्षकों की आवश्यता थी।तीन शिक्षक तो दूर अब यहां केवल एकल शिक्षक बच गए हैं।साथ ही मनोज कुमार चंचल ने बताया कि शिक्षकों की संख्या बढ़ाने को लेकर बीआरसी में भी शिकायत की गई।बीआरसी में बताया गया कि इसके संबंध में सोंचा जाएगा,किन्तु अभी तक इस विद्यालय में शिक्षकों की संख्या नहीं बढ़ाई गई।एक शिक्षक को 130 विद्यार्थियों को उठाने-बैठाने में ही पूरा समय व्यतीत हो जाएगा तो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का क्या होगा।बच्चों की शिक्षा की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रिंकी देवी ने आश्वाशन दिया की शीघ्र ही समस्या के निदान के लिए बीईओ को आवेदन भेजूंगी।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लाभुक ने भी शिकायत की।पंचायत के सभी गांवों में 40 प्रतिशत लोग इस योजना से वंचित रह गए हैं।मुखिया ने आस्वाशन दिया कि छूटे हुए लाभुक के साथ हीं जिओ टैगिंग होगा व जोड़ा जाएगा। updated by gaurav gupta

loading...