गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है गया जिले के विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं पठन पाठन पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के बावजूद सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति उत्साहवर्धक नहीं है तथा पठन पाठन का तरीका भी असंतोषजनक है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय किया जाना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रोटेशन के आधार पर कम से कम ३ माह में एक या एक से अधिक बार एक ही विद्यालय का औचक निरीक्षण करना अनिवार्य है और परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि *बेस्ट* मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल समन्वयकों के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।साथ ही जिले में विद्यालयों से बच्चों का छिजन एक मुख्य समस्या है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है इसके लिए शिक्षकों का रेशनलाइजेशन का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में नियमित रुप से विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित हो तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा बच्चों के ठहराव के ऊपर भी चर्चा हो और सभी बच्चे विद्यालय में यूनिफार्म में आए इसके लिए अभिभावकों को जागरुक करना आवश्यक है अभी तक ९५ विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं होने पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फटकार लगाई गयी और समीक्षा क्रम में पाया गया कि कई प्रखंडों में पाठ्य पुस्तक के क्रय हेतु बच्चों के खाते में राशि स्थानांतरण की स्थिति अच्छी नहीं है जिसके कारण पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है जिलाधिकारी ने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित कराने हेतु बैंकों से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी के साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...