मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर के अम्बेडकर तिराहा व गरौठा चौराहे के पास बने ढावों एवं दुकानों पर दिन- प्रतिदिन शाम होते ही शराबियों की रंगबाजी प्रारम्भ हो जाती है और जैसे -जैसे दिन डूबता जाता है वैसे – वैसे व्यक्ति नशे की हालत में लिप्त हो जाते है । ढावों ,गुमटियों व अम्बेडकर तिराहे के आसपास खुली शराब की दुकानों पर खुलेआम शराबी बैठकर शराब पीते है। जबकि किसी के पास भी बैठालकर शराब पिलाने का कोई भी लहसैन्स नही है। वही अम्बेडकर तिराहे पर छोटी- छोटी दुकानों पर भी शराबियों का जमावडा देखा जा सकता है। यह शराबी शराब के नशे में आय दिन तिराहे पर दंगा फसाद व गाली- गलौच करते है। आश्चर्य की बात तो यह है कि वही चन्द्र कदमों पर पुलिस चौकी है। जहाँ पर चौबीस घण्टे पुलिस तैनात रहती है। इसके बाबजूद भी किसी भी पुलिस कर्मी का ध्यान इस ओर अभी तक नही गया । पुलिस कर्मी चौकी पर बैठे रहते है। वही अम्बेडकर तिराहे की दुकानों व ढावों पर शराबी शराब के नशे में उत्पाद मचाते रहते है। कई बार अम्बेडकर तिराहे पर लडाईया भी हो चुकी है। इसके बाबजूद भी पुलिस विभाग द्धारा आज तक अम्बेडकर तिराहे पर खुलेआम हो रही शराब खोरी पर कोई भी अंकुश नही लगाया है। अगर जल्द से जल्द खुलेआम ढावों व दुकानों पर पिलायी जा रही शराब पर प्रतिबन्ध न लगाया गया तो कोई भी बडा हादसा हो सकता है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...