मऊरानीपुर (झाँसी)- सन्त मेरीज इण्टर कॉलेज नईबस्ती मऊरानीपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धरोहर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशप स्वामी पीटर पारापुल्लिल, विशिष्ट अतिथि एस. एच. ओ. प्रेमचन्द्र रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन सम्मानीय विशप स्वामी, फादर आई पॉलराज, फादर डेनिस मस्करेन्हस, सिस्टर गीतिका प्रधानाचार्या द्वारा किया गया।

दीप प्रज्जवलन उपरान्त विधालय के छात्राओं द्वारा रंगा रंग स्टेज ओपनिंग, वन्दना नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद विधालय के नन्हें – मुन्नें बच्चों द्वारा विधालय की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। तदुपरान्त हमारी संस्कृति के तहत छात्राओं ने विभिन्न प्रान्तों के लोकनृत्य प्रस्तुत किये। जिस पर सम्पूर्ण भारतवर्ष की झलक दिखाई गई। उसके बाद विधालय के छात्रों द्वारा स्वच्छता का सन्देश हेतु ग्रुप सांग एंव नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद एट द सर्विस ऑफ द नेशन

कार्यक्रम छात्र / छात्राओं द्वारा समाज सेवा संदर्भित नाटिका प्रस्तुत की गई। ख्बाब एवं जागो एवं धमाका कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके उपरान्त केन्द्र बिन्दु धरोहर सर्वधर्म सम्भाव का सन्देश दिया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन किया गया । कार्यक्रम फ्यूजन द्वारा छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्त में हमारे संस्कार कब्बाली के माध्यम से अपने माता- पिता का आदर व सम्मान देने की सीख दी गई। अन्त में हमारे संस्कार कब्बाली के माध्यम से अपने माता- पिता का आदर व सम्मान देने की सीख दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम में फादर फेंकी गुरसरांय, फादर पीटर सिल्वेस्टर बी. एच. ई. एल. झाँसी, फादर मैथ्यू, फादर फ्रेडरिक झाँसी, फादर कान्ताराज, फादर स्टीवन, फादर डेविड एवं विभिन्न संस्थाओं से आई सिस्टर्स अतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम तैयार करने एवं प्रस्तुति में सिस्टर अनीमा, राहुल सिंह, रिनी जैन, आशा मिंज, गौतमी शर्मा, जयप्रकाश , पूनम साहू, जगदीश दुबे, विनोद निरंजन, विनोद मोदी, सुभाष द्विवेदी, कल्पना पटैरिया, सोनम रावत, अनीता गुप्ता, सुधा पाण्डेय, रीता गुप्ता, अनीसा, रुचिता, नायक, सुधा गुप्ता, कादर बक्स, अखिलेश दुबे, अखिलेश सोनी, प्रांगी मोदी, इंदु परिहार, वन्दना शुक्ला, प्रशान्त सोनी, अनीता सूरौठिया, शिवराज सिंह, सुरेश डेगरें सहित हैड बॉय कपिल सोनी व हैड गर्ल साक्षी गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा। इसी के चलते अन्त में आभार विधालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रुचिरा तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से सम्पन्न हुआ। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...