साठी संवाद सूत्र: लौरिया प्रखंड के स्वच्छता समन्वयक पदाधिकारी धनंजय कुमार का तबादला हो गया श्री कुमार को चनपटिया भेजा गया और चनपटिया के स्वच्छता समन्वयक पदाधिकारी सु श्री जूही कुमारी ने लौरिया प्रखंड का समन्वयक अधिकारी के रूप में चार्ज लिया सु श्री कुमारी पहले से चनपटिया प्रखंड के समन्वयक पदाधिकारी थी कुमारी के आने पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया एवं सु श्री कुमारी ने बताया कि मैं विगत 4 वर्षों से चनपटिया प्रखंड में कार्यरत हूं और चनपटिया प्रखंड के 6 पंचायत को मेरे देखभाल में ओडीएफ किया गया तथा मेरा कार्यभार चनपटिया में अच्छा रहा और मैं यहां के भी कार्यों में तेजी लाने के लिए चाहूंगी तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने में मैं पूरा प्रयास करूंगी और मैं अपने कार्य भार पूरी इमानदारी पूर्वक तथा निष्ठा पूर्वक करूंगी हालांकि सु श्री जूही कुमारी चनपटिया प्रखंड में स्वच्छता के प्रति बहुत अच्छा से काम की है यह हम नहीं वहां के जो पंचायत ओडीएफ हो चुका है वहां के लोग कह रहे हैं तथा जनप्रतिनिधि में भी उनका अच्छा व्यवहार रहा है अब देखना है कि सुश्री कुमारी ने लौरिया प्रखंड के लिए स्वच्छता के प्रति कितना रंग लाने में कामयाब हो रही है वहीं पूर्व प्रखंड समन्वयक के पदाधिकारी धनंजय कुमार के जाने से यहां के स्वच्छता कर्मी में काफी उदासीनता देखा गया और सी एल टी एस सतीश कुमार चांद कुमार तथा अन्य कर्मी उनकी विदाई में अपनी आंखों से आंसू बहाते भी नजर आए धनंजय कुमार की छवि यहां अच्छा नहीं काफी अच्छा रहा है इसलिए यहां के सी एल टी एस आज धनंजय कुमार के जाने पर काफी उदास नजर आए तथा प्रखंड के सारे अधिकारी ने बताया की धनंजय कुमार अपने अच्छे कामों के लिए काफी याद आएंगे श्री कुमार अपने कामों की बदौलत अच्छी पहचान छोड़कर लौरिया प्रखंड में गए हैं तथा श्री कुमार ने बताया मैं चनपटिया में भी जाकर अपने कर्तव्य को पूरा पालन करूंगा| वांलिटयर सदस्य- अनुप्राश शांडिल्य, updated by gaurav gupta

loading...