बिहार में 2020 में होने वाले चुनावो को लेकर लालू ने एलान किया है | उनका कहना है कि वर्ष 2020 में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। इसके साथ उन्होने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार भी होंगे यही नहीं बल्कि “तेजस्वी के बारे में मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह मेरे बेटे हैं बल्कि तेजस्वी हम लोगों से काफी आगे हैं और चर्चित हैं। बिहार के लोग तेजस्वी की भाषा और उनकी राजनीतिक क्षमता से खुश हैं।” इसके साथ ही राजद अध्यक्ष ने कहा कि अब युवाओं का जमाना है और टिकट से लेकर सभी जगहों पर युवकों को आगे लाना होगा और यह लोग पूरी तरह पार्टी के लिए उत्साहित होकर काम करेंगे। इसके बाद राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने साफ शब्दों में तेजस्वी की दावेदारी का अनुमोदन नहीं करते हुए कहा था कि जो भी होगा, वह लालू प्रसाद की सलाह से होगा और वे ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला करेंगे। अब आगे ये देखना बाकि होगा कि क्या तेजस्वी कि सरकार 2020 में बनती है या फिर सत्ता किसी और के हाथ में होगी | अनुभवी आखें न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

loading...